यह भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2021 : साउथ सेंट्रल रेलवे नांदेड़ में सीएमपी, एनएस और एचकेए के लिए निकली भर्ती, यहां से डिटेल्स करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर UPSSSC (JA) रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:http://upsssc.gov.in/Online_App/SearchRefNo.aspx उम्मीदवारों का चयन भर्ती के अगले राउंड के लिए किया गया इस परिणाम में कुल 13954 उम्मीदवारों का चयन भर्ती के अगले राउंड यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक टाइपिंग टेस्ट (UPSSSC Jr Assistant Exam) की तिथि, समय और स्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक पदों की 1186 रिक्तियों को भरने के लिए इस परीक्षा को रखा गया है।
यह भी पढ़ें
Sarkari Naukri: क्लर्क, फायरमैन और स्टाफ नर्स सहित विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक (UPSSSC Jr Assistant) कट-ऑफ: श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स सामान्य वर्ग — 42.23एससी — 40.82
एसटी — 33.61
ओबीसी — 42.23
ईडब्ल्यूएस — 42.23
यह भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर रिक्तियां निकालीं, पढ़ें पूरी डिटेल
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड: – सबसे पहले उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाना होगा।– होमपेज पर मौजूदा लिंक पर क्लिक करना होगा।
– लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने पेज खुलेगा। यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ कई जानकारियों को दर्ज कराना होगा।
– पूरी जानकारी देने के बाद आपके सामने रिजल्ट होगा।
यूपीएसएसएससी भर्ती जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जा रही है। रिक्त पदों की कुल संख्या 1186 है। इसके साथ ही आयोग ने नोटिस भी जारी किया है। Web Title: UPSSSC Junior Assistant Result 2020 Out