जॉब्स

UPSSSC : एक्स-रे तकनीशियन के 382 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 15 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC Jobs 2023 : उत्तरप्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) (यूपीएसएससी) (UPSSSC) ने एक्स-रे तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 382 पदों को भरा जाएगा।

Jun 09, 2023 / 07:38 pm

जमील खान

UPSSSC Jobs 2023

UPSSSC Jobs 2023 : उत्तरप्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) (यूपीएसएससी) (UPSSSC) ने एक्स-रे तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 382 पदों को भरा जाएगा। इनमें से सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 153, 80, 8, 103 और 38 पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी।

पात्रता मापदंड
जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एक्स-रे में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट उत्तरप्रदेश के आरक्षित श्रेणी के मूल निवासियों को ही मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

आवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क के तहत 25 रुपए भरने होंगे।

UPSSSC Recruitment 2023 : ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉगिन कर 5 जुलाई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 12 जुलाई तक किए जा सकेंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSSSC : एक्स-रे तकनीशियन के 382 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 15 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.