UPSSSC JE recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 40 साल रखी गई है। उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई, 2019 के अनुसार की जाएगी। सरकार के नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने 12वीं या समकक्ष पास कर रखी हो। उम्मीदवार हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द टाइप करने की स्पीड रखते हों। जो उम्मीदवार DOEACC exam पास कर चुके हैं, वे भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
UPSSSC JE recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉग इन करें
-‘live advertisements’ के तहत ‘direct recruitment under Advt No 04-..’ लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा, ‘apply’ पर क्लिक करें
-‘candidate registration’ पर क्लिक करें
-yes/No का चयन कर आगे बढ़ें
-डिटेल्स भरें, सबमिट करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
UPSSSC JE recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 185 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 95 रुपए अदा करने होंगे, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों से फीस के रूप में 25 रुपए लिए जाएंगे।
UPSSSC JE recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20 हजार 200 रुपए के बीच पे स्केल मिलेगा। 2 हजार रुपए ग्रेड पे के रूप में अतिरिक्त दिए जाएंगे।