दोनों ने अपने कॉल लेटर भी पेश किए हैं, जिनका रोल नंबर एक ही है। दोनों 8 मई को दोपहर 1 बजे नई दिल्ली में यूपीएससी कार्यालय में इंटरव्यू देने की बात सामने आ रही है। यूपीएससी कार्यालय की ओर से दोनों तुषार के बीच चल रहे विवाद को स्पष्ट करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। जैसे ही यूपीएससी का रिजल्ट तो रेवाड़ी के रहने वाले तुषार कुमार ने दावा किया कि उसका चयन हो गया है। जिसके बाद उसे बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की लाइन लग गयी। लेकिन इसके बाद पता चला की बिहार के भागलपुर के रहने वाले तुषार कुमार को भी 44वीं रैंक मिली है।
UPSC RESULT: यूपीएससी एग्जाम में 2 ‘आयशा’, दोनों कर रही UPSC पास करने का दावा
दोनों को समान रैंक
इसी कारण 44 वीं रैंक पर असमंजस की स्थिति बन गयी। इसके बाद रेवाड़ी के तुसार इस 44 वीं रैंक के मसले को सुलझाने दिल्ली गया हुआ है। दोनों ही तुषार का अपना-अपना दावा है लेकिन असली तुषार (Tushar) का पता तो तो यूपीएससी ही लगा सकता है।