कितनी आयुसीमा
सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 21 से 32 वर्ष आयुसीमा निधारित की गई है। विशेष पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी (प्रमाण पत्र के साथ) के लिए 21 से 35 वर्ष, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 21 से 37 वर्ष, शारीरिक रूप से अक्षम के लिए 21 से 42 वर्ष तक आयुसीमा में छूट दी गई है। जम्मू और कश्मीर अधिवास 21 से 37 वर्ष (यदि ओबीसी से है तो तीन वर्ष एवं एससी/एसटी में 5 वर्ष की छूट दी जाएगाी)।
कैसे होगा चयन
इस परीक्षा के तहत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा बहुविकल्पी प्रश्नों पर आधारित होती है। इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं, जो अधिकतम ४०० अंक के होंगे। परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को मैरिट के अनुसार मुख्य परीक्षा देने का अवसर मिलता है। प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट है, जिसमें प्राप्त किए गए नंबर मुख्य परीक्षा के बाद तैयार अंतिम मैरिट में शामिल नहीं किया जाता है। आयोग के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा २०२३ का आयोजन १५ सितंबर से ५ दिनों के लिए किया जाएगा। वहीं वन सेवा मुख्य परीक्षा २६ नवंबर से 10 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी।
कितने दे सकते हैं अटेंप्स
यदि आवेदक यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं, तो इसे एक प्रयास के रूप में गिना जाएगा। भले ही उम्मीदवार ने क्वालिफाई किया या नहीं या उसने प्रीलिम्स को क्वालिफाई कर लिया हो और मुख्य परीक्षा में नहीं शामिल हुआ हो। सामान्य या आर्थिक कमजोर वर्ग श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार अधिकतम 6 बार, ओबीसी और दिव्यांग श्रेणी 9 बार परीक्षा दे सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को वेबसाइट upsconline.nic.in का उपयोग करके आवेदन करना होगा। आवेदकों के लिए अति आवश्यक है कि वे यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर पहले खुद को पंजीकृत करें। अगर उम्मीदवार पहले से ही पंजीकृत है तो वह सीधे ऑनलाइन आवेदक की ओर बढ़ सकता है। आवेदन करने से पहले अधिसूचना देख लें।