जॉब्स

UPSC IES/ISS final result घोषित, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट

UPSC IES/ISS final result : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service) (आईईएस) (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) (आईएसएस) (ISS) परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। आईईएस और आईएसएस के लिए 32-32 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। आईईएस और आईएसएस के लिए क्रमश: 32 और 33 रिक्तियां थीं।

Jan 11, 2020 / 01:33 pm

Jitendra Rangey

UPSC IES ISS final result

UPSC IES/ISS final result : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service) (आईईएस) (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) (आईएसएस) (ISS) परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। आईईएस और आईएसएस के लिए 32-32 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। आईईएस और आईएसएस के लिए क्रमश: 32 और 33 रिक्तियां थीं।

UPSC IES/ISS final result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट परupsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘what’s new’ column के तहत दिए गए ‘final result’ पर क्लिक करें

-नया पेज खुलने पर लिंक पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी

-चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट देखें

आईईएस और आईएसएस के क्रमश: 6 और 11 उम्मीदवारों के परिणाम अनंतिम रखे गए हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों का रिजल्ट अनंतिम रखा गया है, उन्हें नियुक्ति पत्र तब तक जारी नहीं किए जाएंगे जब तक आयोग उनके मूल दस्तावेज की पुष्टि नहीं कर करता। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2020 (UPSC Engineering Services Examination (ESE) 2020) के जरिए दिव्यांग के 21 पदों सहित कुल 495 पदों को भरा जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC IES/ISS final result घोषित, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.