UPSC ESE Mains 2019 : परीक्षा तारीख
UPSC की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, Engineering Service Main Exam 2019 30 जून, 2019 को आयोजित होगी।
UPSC ESE Mains 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर UPSC Engineering Services (Main) Examination 2019 Admit Card लिंक पर क्लिक करें
-‘By Registration Id’ या ‘By Roll Number’ के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
-मांगी गई जानकारियां भरने के बाद सबमिट करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
UPSC Engineering Service Exam 2019 : चयन प्रक्रिया
परीक्षा निम्नलिखित योजना के तहत आयोजित की जाएगी :
स्टेज 1 : स्टेज 2 के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए Engineering Services (Preliminary/Stage-I) Examination (Objective Type Papers), Engineering Services (Mains/Stage-II) Examination
स्टेज 2 : Engineering Services (Mains/Stage-II) Examination (Conventional Type Papers)
स्टेज 3 : Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षा)
UPSC ESE Mains Exam 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-कुल पद : 581 पद (लगभग) (Approximately)
पद का नाम
-सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
-मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
-इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग (Electronics and Telecommunication Engineering)