जॉब्स

यूपीएससी ने निकाली बंपर भर्ती, 67 हजार से 2 लाख रुपए मिलेगी सैलेरी

UPSC Recruitment 2019 : Union Public Service Commission (UPSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Assistant Professor और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jan 16, 2019 / 02:44 pm

जमील खान

UPSC Recruitment 2019

UPSC Recruitment 2019 : Union Public Service Commission (UPSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Assistant Professor और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 31 जुलाई, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 358 पद

पद का नाम
-Assistant Professor (Gastro Medicine) : 1 पद

-Assistant Professor (Gastro Surgery) : 1 पद

-Assistant Professor (Nephrology) : 1 पद

-Assistant Professor (Anaesthesia) : 4 पद

-Assistant Professor (Cardiology) : 1 पद

-Assistant Professor (CTVS) : 2 पद

-Assistant Professor (Neurology) : 1 पद

-Assistant Professor (Psychiatry) : 1 पद

-Assistant Professor (Pulmonary Medicine) : 1 पद

-Assistant Professor (Surgical Oncology) : 1 पद

-Assistant Professor (Radiology) : 1 पद

-Assistant Professor (Urology) : 1 पद

-Engineer & Ship Surveyor-cum-Deputy Director General (Technical) : 1 पद

-Scientist ‘B’ (Junior Geophysicist) : 3 पद

-Medical Officer : 327 पद

-Senior Lecturer (Anaesthesiology) : 2 पद

-Senior Lecturer (Paediatrics) : 1 पद

-Senior Lecturer (Tuberculosis & Respiratory Diseases) : 1 पद

-Senior Lecturer (Pathology) : 2 पद

-Senior Lecturer (Radio-Diagnosis) : 2 पद

-Senior Lecturer (Forensic Medicine) : 2 पद

-Senior Lecturer (General Medicine): 1 पद

UPSC Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड और उम्र सीमा
इसके लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन करना होगा।

वेतनमान
Assistant Professor posts : चयनित उम्मीदवारों को 67 हजार 700 रुपए से 2 लाख 8 हजार 700 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में दिए जाएंगे, साथ ही हृक्क्र NPA (Level 11 in Pay Matrix

UPSC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in or upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

-जमा किए आवेदन फॉर्म की प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 1 फरवरी, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / यूपीएससी ने निकाली बंपर भर्ती, 67 हजार से 2 लाख रुपए मिलेगी सैलेरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.