जॉब्स

UPSC Prelim Exam 2018: जानिए कैसे होगा मेंस के लिए चयन

UPSC Prelim Exam 2018 का आयोजन दो चरणों में किया गया था

Jun 04, 2018 / 03:25 pm

Anil Kumar

UPSC Prelim Exam 2018: जानिए कैसे होगा मेंस के लिए चयन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा यानी UPSC Prelim Exam 2018 का आयोजन 3 जून को किया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 2 पारियों में किया गया है। इस एग्जाम की पहली पारी सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा दूसरी पारी 2:30 बजे से 4 बजे तक रही। इस एग्जम में अभ्यार्थियों को दूसरा पेपर कम से कम 66 अंकों के साथ पास करना है। इसके बाद बाद पहले पेपर के अंकों के आधार पर उनका चयन UPSC Mains Exam 2018 के लिए किया जाएगा।

 

रेलवे में फिर निकली बड़ी भर्ती! 30 जून से पहले करें आवेदन


कठिन रहा UPSC Prelim Exam 2018 Paper
खबर है कि इस साल भी UPSC Prelim Exam 2018 Paper पिछले सालों के तरह ही कठिन रहा। इस पेपर में पूछे गए प्रश्नों का अभ्यार्थियों को पहले से बिल्कुल अनुमान नहीं था। खासकर, जीएस के पेपर में जिन टॉपिक्स पर अमूमन प्रश्न पूछे जाते थे, उनसे हटकर इसबार अलग टॉपिक्स पर प्रश्न पूछे गए। इसलिए ज्यादातर अभ्यार्थियों का मानना है कि पेपर कठिन रहा।

 

खुशखबरी! अब आधा होगा NCERT का सिलेबस, 5वीं और 8वीं कक्षा में लागू होगा पास-फेल वाला स‍िस्‍टम

 


UPSC Prelim Exam 2018 में टॉपिक और सब टॉपिक से पूछे गए प्रश्न
UPSC Prelim Exam 2018 पेपर में प्रश्न प्रत्येक टॉपिक और सब-टॉपिक के आधार पर पूछे गए। इस वजह से किसी खास टॉपिक पर पकड़ रखने वाले अभ्यर्थियों को उसका फायदा नहीं मिल पाया। वहीं, किसी खास टॉपिक में कमजोर अभ्यर्थियों को उसका नुकसान नहीं भुगतना पड़ा। अब अभ्यर्थियों को सलाह दी जा रही है कि प्री एग्जाम के बाद अब वो मेन्स की तैयारियों में जुट जाएं। इस बार UPSC Mains Exam 2018 का आयोजन भी जल्द यानि 28 अक्टूबर को किया जा रहा है।

 

यूपीएससी प्री और और मेंस एग्जाम के बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद इन मेंस और इंटरव्यू का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसी आधार पर पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन करके उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC Prelim Exam 2018: जानिए कैसे होगा मेंस के लिए चयन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.