जॉब्स

UPSC NDA NA (II) result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

UPSC NDA & NA (II) result 2019 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) और नौसेना अकादमी (Naval Academy) परीक्षा (Examination (II)) (II), 2019 का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार एनडीए और एनए (II) परीक्षा (NDA & NA (II) examination) में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Dec 12, 2019 / 07:18 pm

जमील खान

NDA examination 2020 Admit Card

UPSC NDA & NA (II) result 2019 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) और नौसेना अकादमी (Naval Academy) परीक्षा (Examination (II)) (II), 2019 का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार एनडीए और एनए (II) परीक्षा (NDA & NA (II) examination) में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

संघ लोग सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, 2019 (National Defence Academy and naval academy Examination, (II) 2019) का आयोजन 17 नवंबर, 2019 को किया था। लिखित परीक्षा के आधार पर यूपीएससी ने 2 जुलाई, 2020 को शुरू होने वाले एनडीए 144वे कोर्स और नौसेना अकादमी के 106वें कोर्स के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2019, लिखित परीक्षा परिणाम (नाम के साथ) चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट घोषित होने के दो हफ्तों के अंदर वे भारतीय सेना भर्ती (Indian Army Recruiting) की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें। रजिस्ट्रेशन के बाद सफल उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर ईमेल आईडी पर चयन केंद्र और एसएसबी इंटरव्यू (SSB interview) की तिथि भेज दी जाएगी। जो उम्मीदवार पहले ही वेबसाइट पर अपना रजिस्टे्रशन करवा चुके हैं, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि एसएसबी साक्षात्कार (SSB interview) के दौरान संबंधित service selection board (SSB) में आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल मूल प्रमाण पत्र दिखाने होंगे।

 

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC NDA NA (II) result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.