इन विभागों के लिए हो रही भर्ती
Union Public Service Commission (UPSC) की ओर से यह भर्ती नोटिफिकेशन National Defence Academy (NDA) और Naval Academy (NA) examination (II) 2018 के लिए जारी किया गया है। इस एग्जाम के लिए आवेदन 6 जून 2018 से शुरू हैं। यह एग्जम पास करने वाले उम्मीदवारों का फिर SSB interview होगा। इस एग्जाम में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को Army, Navy और Air Force wings के NDA के लिए 142nd Course, और 104th Indian Naval Academy Course (INAC) में भर्ती किया जाएगा। यह भर्ती 2 जुलाई 2019 से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आॅफिशियल official website www.upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इतने पदों के लिए मांग गए हैं आवेदन
National Defence Academy द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 339 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें 208 for Army, 39 for Navy, 92 for Air Force, और Naval Academy(10+2 Cadet Entry Scheme) के तहत 44 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
भर्ती में शामिल होने के लिए शर्ते—
— इस भर्ती में भारतीय नागरिक अथवा 1 जनवरी 1962 से पहले आने वाले तिब्बती, भूटान अथवा नेपाल के नागरिक भाग ले सकते हैं।
— इस भर्ती में केवल वो अविवाहित पुरूष उम्मीदवार ही हिस्सा ले सकते हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद नहीं हुआ है।
— इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन हफ्ते पहले जारी किया जाएगा। e-Admit Card UPSC website की वेबसाइट upsc.gov.in पर से डाउनलोड करने के लिए जारी किया जाएगा।
इस भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करे डाउनलोड करें—
http://www.upsc.gov.in/whats-new/National%20Defence%20Academy%20and%20Naval%20Academy%20Examination%20%28II%29%2C%202018/Exam%20Notification