scriptLatest Jobs: यूपीएससी ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें अप्लाई | UPSC Lateral Entry 2021 Notification | Patrika News
जॉब्स

Latest Jobs: यूपीएससी ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

UPSC Lateral Entry 2021:
आयोग ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर लेटरल एंट्री के जरिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती के लिए सिर्फ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे।

Feb 10, 2021 / 09:48 am

Deovrat Singh

UPSC Govt Jobs

UPSC Govt Jobs

UPSC Lateral Entry 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर लेटरल एंट्री के जरिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती कुल 30 पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए सिर्फ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे। SC, ST और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर सकते। इस भर्ती अधिसूचना पर सोशल मीडिया से लेकर संसद तक आपत्ति जताई जा रही है। उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।

Click Here For Official Notification

महत्त्वपूर्ण तिथियां:
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 5 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 मार्च 2021
फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि: 23 मार्च 2021

यह भी पढ़ें

विभिन्न पदों के लिए निकली कुल 541 रिक्तियां, आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

इस लेट्रल एंट्री से प्राइवेट सेक्टर के प्रोफेशनल्स को विभिन्न मंत्रालयों में सीधे ज्वॉइंट सेक्रेटरी के स्तर के पदों पर नियुक्त किया जाता है। निजी क्षेत्र के ऐसे अनुभवी और विशेषज्ञ पेशेवर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी ने यह भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर निकाली है। प्रदर्शन के आधार पर इसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

पात्रता मापदंड:
ज्वॉइंट सेक्रेटरी लेवल पद के लिए
अनुभव – न्यूनतम 15 वर्ष
ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष निर्धारित की गई है।
वेतनमान – इस पद पर चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लगभग 2,21,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य के पदों पर निकली भर्तियां, जानिए पूरी डिटेल्स

डायरेक्टर लेवल पद के लिए
अनुभव- न्यूनतम 10 वर्ष
डायरेक्टर के पद के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
वेतनमान – 7वें वेतन आयोग के अनुसार लगभग 1,82,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता:
उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता और पात्रता संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें

प्रोजेक्ट टेक्नीशियनऔर प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी, ऐसे करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया
ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। कैंडिडेट्स द्वारा भेजे गए आवेदनों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के समय अपने सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स लाने होंगें।

Hindi News / Education News / Jobs / Latest Jobs: यूपीएससी ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो