जॉब्स

UPSC Recruitment 2023 : सहायक प्रोफेशर सहित 113 पदों पर भर्ती

UPSC Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने विशेषज्ञ, सहायक प्रोफेसर सहित अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थी कुल 113 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jun 15, 2023 / 04:33 pm

जमील खान

UPSC Recruitment 2023

UPSC Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने विशेषज्ञ, सहायक प्रोफेसर सहित अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थी कुल 113 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थियो की आयु 35 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपए भरने होंगे, जबकि एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsconline.nic.in/ पर लॉगिन कर 29 जून (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। पूर्ण रूप से जमा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को 30 जून (रात 11.59 बजे) तक प्रिंट कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC Recruitment 2023 : सहायक प्रोफेशर सहित 113 पदों पर भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.