जॉब्स

UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, यहां देखें एग्जाम डिटेल्स

UPSC Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2024 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 के दौरान आयोजित की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी चरणों की प्रस्तावित तारीखों की घोषणा कर दी है।

May 11, 2023 / 01:59 pm

Rajendra Banjara

UPSC Exam Calendar 2024 Out

UPSC Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2024 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 के दौरान आयोजित की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी चरणों की प्रस्तावित तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 को बुधवार, 10 मई 2023 को जारी करते हुए NDA, CDS, CAPF, CSE/IAS, IFS, IES/ISS, CMS और ESE परीक्षाओं के विभिन्न चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार) की तिथियों का एलान कर दिया है। यूपीएससी द्वारा जारी मुताबिक सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा (CSE) 2024 और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (IFS) 2024 26 मई, 2024 को आयोजित होगी। उम्मीदवार जो भी UPSC से संबंधित नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी में लगे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर वार्षिक कैलेंडर देख सकते हैं।

 

संघ लोक सेवा आयोग के 2024 के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक सिविल सेवा परीक्षा 2024 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के संयुक्त रूप से पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा। इसके बाद, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिखित चरण का आयोजन 20 सितंबर से किया जाएगा और यह 5 दिन चलेगी। दूसरी तरफ, भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर 2024 से किया जाएगा और यह 7 दिन चलेगी।

यह भी पढ़ें

SSC CHSL 2023: एसएससी CHSL भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1600 पदों पर होगी भर्ती



 


1. आयोग ने 21 अप्रैल को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) 1 परीक्षा निर्धारित की है। NDA और CDS 2 परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
2. यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 20 सितंबर को होगी।
3. यूपीएससी भर्ती परीक्षा (आरटी) के लिए आरक्षित तिथियां हैं: 13 जनवरी, 24 फरवरी, 9 मार्च, 6 जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्टूबर और 21 दिसंबर।
4. संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा 2024 14 जुलाई को निर्धारित है। यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
5. आयोग ने सूचित किया है कि इन परीक्षाओं की अधिसूचना, पंजीकरण और प्रारंभ की तिथियां, अवधि परिवर्तन के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए UPSC इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा (ESE प्रीलिम्स) 2024 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी और ESE मेन्स परीक्षा 23 जून को होगी।

यह भी पढ़ें

High Court Recruitment: हाई कोर्ट में लॉ क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, यहां देखें एग्जाम डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.