जॉब्स

UPSC recruitment – इकाॅनोमी आॅफिसर, डायरेक्टर व लेक्चरर के पदाें पर वैकेंसी, करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने इकाॅनोमी आॅफिसर, डायरेक्टर अाैर लेक्चरर के 10 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है

Sep 08, 2018 / 05:55 pm

युवराज सिंह

UPSC recruitment – इकाॅनोमी आॅफिसर, डायरेक्टर व लेक्चरर के पदाें पर वैकेंसी, करें आवेदन

upsc recruitment 2018, संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने इकाॅनोमी आॅफिसर, डायरेक्टर अाैर लेक्चरर के 10 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें पर 27 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 10

इकाॅनोमी आॅफिसर – 04 पद
डायरेक्टर – 03 पद
लेक्चरर – 03 पद

वेतनमान – 15,600 – 39,100 रूपए।
 

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
Economic Officer: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र या वाणिज्य में मास्टर डिग्री या समकक्ष।
Director (Institute) -मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वस्त्र प्रौद्योगिकी या वस्त्र रसायन या वस्त्र प्रसंस्करण या वस्त्र इंजीनियरिंग के विषयों में इंजीनियरिंग के स्नातक या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी।
Lecturer – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रथम श्रेणी वास्तुकला सहायक में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री या समकक्ष।


आयु सीमा:
इकाॅनोमी आॅफिसर – 30 साल।
डायरेक्टर – 50 साल।
लेक्चरर – 35 साल।

चयन प्रकि्रयाः
UPSC recruitment 2018 में रिक्त पदाें पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदनः
UPSC Bharti 2018 के 10 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 25 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन करने की आखिरी तारीख : 27 सितम्बर 2018

UPSC recruitment 2018:

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने इकाॅनोमी आॅफिसर, डायरेक्टर अाैर लेक्चरर के 10 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) परिचयः

संघ लोक सेवा आयोग (अंग्रेज़ी: Union Public Service Commission (UPSC) -यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन), भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है। संविधान के अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC recruitment – इकाॅनोमी आॅफिसर, डायरेक्टर व लेक्चरर के पदाें पर वैकेंसी, करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.