जॉब्स

UPSC CMS Exam 2020 नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, इस तिथि तक करें अप्लाई

UPSC CMS Exam 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020 (Combined Medical Services Examination 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें।

Jul 30, 2020 / 01:33 pm

जमील खान

UPSC CMS Exam 2020

UPSC CMS Exam 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020 (Combined Medical Services Examination 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे यूपीएससी सीएमएस परीक्ष 2020 (UPSC CMS Exam 2020) में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा के सभी चरणों में उनका प्रवेश पूरी तरह से अनंतिम (provisional) होगा।

UPSC CMS Exam 2020 : जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की तारीख : 29 जुलाई, 2020

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 अगस्त, 2020

-ऑनलाइन आवेदन वापस लेने की तारीख : 25 से 31 अगस्त, 2020

-ई-एडमिट कार्ड : परीक्षा से तीन हफ्ते पहले जारी होगा

UPSC CMS Exam 2020 : उम्र सीमा (01 अगस्त, 2020)
-परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की उम्र 32 साल से कम होनी चाहिए। यानि, उम्मीदवार 2 अगस्त, 1988 से पहले पैदा नहीं हुआ हो। सरकार के नियमों के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।

UPSC CMS Exam 2020 : ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते वक्त केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी मान्यता प्राप्त किसी भी फोटो पहचान पत्र की स्कैन कॉपी को अपलोड करनी होगा। परीक्षा देते वक्त और अन्य संदर्भों के लिए उम्मीदवारों को वहीं फोटो पहचान पत्र साल रखना होगा जो आवेदन करते वक्त जिसकी जानकारी दी होगी।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC CMS Exam 2020 नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, इस तिथि तक करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.