21 नवंबर को होगी परीक्षा:—
यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा के दिन तक सक्रिय रहेगा। UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा (Combined Medical Services Examination) 21 नवंबर, 2021 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन आईडी और रोल नंबर के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Indian Navy Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए नौसेना में नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल
Admit Card ऐसे डाउनलोड करें
— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर दिए What’s New लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद COMBINED MEDICAL SERVICES EXAMINATION, 2021 के ऑप्शन पर जाएं।
— अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ अंकित करें।
Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा के रेलवे में 2206 पदों पर नौकरी, 10वीं पास वाले करें आवेदन
— अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
— इसे डाउनलोड कर ले और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रख लें।
High Court Recruitment 2021 : 708 चपरासी, स्वीपर और ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ई-एडमिट कार्ड में किसी भी प्रश्न या विसंगति के मामले में, उम्मीदवार ईमेल पर सूचित कर सकते हैं: web-upsc@nic.in (तकनीकी समस्या के लिए), uscms-upscnic in (आवेदक के लिए) डेटा समस्या)। परीक्षा के दिन हॉल टिकट ले जाना याद रखें जिसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।