जॉब्स

UPSC CMS 2024: मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, दो चरण में होगी परीक्षा, फटाफट करें आवेदन

UPSC CMS 2024, Medical Officer In UPSC: यदि आप भी मेडिकल क्षेत्र से संबंध रखते हैं और देश सेवा करना चाहते हैं तो यूपीएससी सिविल सेवा से बेहतर कुछ नहीं है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित CMS के लिए आज से ही आवेदन मांगे जा रहे हैं।

Apr 10, 2024 / 04:16 pm

Shambhavi Shivani

UPSC CMS 2024

UPSC CMS 2024, Medical Officer In UPSC: मेडिकल क्षेत्र से आने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। यदि आप भी मेडिकल क्षेत्र से संबंध रखते हैं और देश सेवा करना चाहते हैं तो यूपीएससी सिविल सेवा से बेहतर कुछ नहीं है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित CMS (Combined Medical Services) के लिए आज से ही आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप ए और बी मेडिकल ऑफिसर का चयन होगा।

यूपीएससी सीएमएस (UPSC CMS 2024) के लिए एप्लीकेशन लिंक आज से खुल जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 है। उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

यूपीएससी ने जारी किया ESE परीक्षा का टाइम टेबल, ऐसे करें डाउनलोड


उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। उम्र सीमा संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है- upsc.gov.in.

यह भी पढ़ें

नवोदय ने निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई


इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए दो उम्मीदवार का चयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में पेपर-1 (लिखित परीक्षा) और दूसरे चरण में पेपर-2 (पर्सनालिटी टेस्ट) होगा। पेपर-1 500 अंकों का होगा और पेपर-2 सिर्फ 100 अंक का। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है।

अप्लाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं महिला, एससी, एसटी और पीएच (Physically Handicapped Category Aspirant) वर्ग के उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं है। यूपीएससी सीएमएस (Medical Officer In UPSC) की परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC CMS 2024: मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, दो चरण में होगी परीक्षा, फटाफट करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.