जॉब्स

UPSC Civil Services main interview: सिविल सेवा (मेंस) इंटरव्यू की तरीखों का किया ऐलान, 26 अप्रैल से होंगे साक्षात्कार

UPSC Civil Services main interview: आयोग ने 26 अप्रैल से 18 जून, 2021 तक यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य साक्षात्कार आयोजित किया है।

Apr 08, 2021 / 12:49 am

Mohit Saxena

UPSC Civil Services main interview

UPSC Civil Services main interview: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने बुधवार को सिविल सेवा (मेंस) साक्षात्कार परीक्षा 2020 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने 26 अप्रैल से 18 जून, 2021 तक यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य साक्षात्कार का आयोजन किया है।
जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 में सफलता हासिल की है, वे अब साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे। इसके साथ इंटरव्यू शेड्यूल ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

MPPEB Nursing Result 2021: प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

बदलाव के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा

इसके अलावा आयोग ने 23 मार्च 2021 को यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित करे थे। उम्मीदवारों के लिए अब आयोग द्वारा दी गई साक्षात्कार की तरीखें और समय में कोई बदलाव के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

IBPS Clerk Office Assistant IX provisional allotment list 2021: आईबीपीएस ने प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

UPSC साक्षात्कार शेड्यूल

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार का शेड्यूल को जानने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। यहां पर होमपेज पर UPSC IAS साक्षात्कार शेड्यूल 2020-21 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें

Sarkari naukri 2021: एडेड जूनियर हाई स्कूल अध्यापक भर्ती परीक्षा स्थगित, 18 अप्रैल को होनी थी परीक्षा

परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है

इसके साथ ही UPSC IAS साक्षात्कार 2021 का पीडीएफ स्क्रीन सामने आएगा। इसे डाउनलोड करें के साथ ही प्रिंट आउट भी निकाल लें। गौरतलब है कि हर वर्ष यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) व अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और बी) की सिविल सेवा परीक्षा होती है। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार शामिल हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC Civil Services main interview: सिविल सेवा (मेंस) इंटरव्यू की तरीखों का किया ऐलान, 26 अप्रैल से होंगे साक्षात्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.