इसे भी पढ़ें : Government jobs: आरपीएससी ने जेएलओ पद का रिजल्ट किया जारी, यहां से चेक करें UPSC CISF AC LDCE 2021 के योग्य अभ्यर्थियों का अब होगा फिजिकल टेस्ट UPSC CISF AC LDCE 2021 की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पात्र पाए गए हैं वो शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल मानक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं।
UPSC CISF AC LDCE 2021 की परीक्षा में योग्य पाए गए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल मानक टेस्ट के लिए तय समय समय और स्थान के बारे में विभाग की ओर से सूचित किया जाएगा। उम्मीदवार जो UPSC CISF AC LDCE 2021 की परीक्षा में योग्य पाए गए उम्मीदवादों को अगर आगे की कोई सूचना नहीं मिलती है, तो वह तुरंत सीआईएसएफ अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।
इसे भी पढ़ें : Government jobs: बीसीसीएल में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई रिजल्ट कैसे करें चेक सीआईएसएफ एसी एलडीसीई परीक्षा परिणाम से संबंधित अंक और अन्य विवरण प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अपलोड कर दिया जाएगा। यह विवरण साक्षात्कार के आयोजन के बाद 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। फिलहाल, चयनित उम्मीदवारों का रोल नंबर क्रमवार परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट UPSC.ieupsc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार सीधे आर्टिकल में दिए गए हाइपरलिंक पर क्लिक करके UPSC CISF AC LDCE 2021 के रोल नंबर और नाम क्रमवार तरीके से चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukri: एमईएस में ड्रॉट्समैन और सुपरवाइजर के सैकड़ों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई Web Title: UPSC CISF AC LDCE Result 2021