UPSC CISF (AC) LDCE 2020 : ऐसे करें अप्लाई
अधिसूचना के एक बार जारी होने के बाद पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर लॉग इन कर 4 से 24 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
UPSC CISF (AC) LDCE 2020 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक और चिकित्सा मानक परीक्षण या व्यक्तिव/साक्षात्कार परीक्षण के आधार पर होगा।
UPSC CISF (AC) LDCE 2020 : परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी सीआईएसएफ लिखित परीक्षा (UPSC CISF written exam) में दो पेपर आएंगे। प्रत्येक पेपर दो हिस्सो में बंटा होगा। पार्ट 1 में सामान्य क्षमता और पेशेवर कौशल से संबंधित प्रश्न आएंगे, जबकि पार्ट 2 में निबंध, प्रिसिस राइटिंग और कॉम्प्रिहेंशन आएंगे। Paper 1 में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें पूरा करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलेगा। Paper 2 100 अंकों का होगा जिसे पूरा करने क लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।