भारतीय सैन्य अकादमी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित रिक्तियों की संख्या 100 है (जिसमें NCC ‘C’ (Army Wing) सर्टिफिकेट धारकों के लिए 13 रिक्तियां शामिल हैं), भारतीय नौसेना अकादमी के लिए 45 (जिसमें एनसीसी ‘सी’ (Naval Wing) सर्टिफिकेट धारकों के लिए 6 रिक्तियां शामिल हैं) और भारतीय वायु सेना अकादमी के लिए 32 सीटें हैं (जिसमें एनसीसी ‘सी’ (Air Wing) सर्टिफिकेट धारकों के लिए 3 रिक्तियां शामिल हैं)। मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। हालांकि, उम्मीदवारों के विस्तृत अंकों का खुलासा नहीं किया गया है और आज से 15 दिनों के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
UPSC CDS II 2018 final result : ऐसे कर सकते हैं चेक
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘what’s new’ सेक्शन के तहत ‘Final result – Combined Defence Services Examination (II), 2018 (OTA)’ लिंक पर क्लिक करें
-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा
-लिंक पर क्लिक करें, पीडीएफ फाइल खुलेगा
-अपना रोल नंबर ढूंढें
नोट : मेरिट लिस्ट जारी करते वक्त मेडिकल एग्जाम के परिणामों को शामिल नहीं किया गया है। सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम (provisional) है। चयनित उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा।