नियुक्ति के कुल 416 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है, जिनमें से ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के क्रमश: 124, 77 और 37 उम्मीदवार हैं। कुल 466 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिनमें से 50 पद अभी भी खाली हैं।
UPSC CAPF (AC) result 2018 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘final result’ लिंक पर क्लिक करें
-एक नया पेज खुलेगा
-‘CAPF AC result’ link पर क्लिक करें
-पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबर चेक करें
फाइनल रिजल्ट में उन उम्मीदवारों के नाम हैं जिन्होंने 12 अगस्त, 2018 को आयोजित लिखित परीक्षा और फिर 24 जून से 24 जुलाई तक आयोजित व्यक्तित्व परीक्षा (personality test) में सफल हुए थे। उम्मीदवारों को अगर किसी बात को लेकर संदेह है तो वे यूपीएससी कैंपस स्थित परीक्षा हॉल के पास स्थित सुविधा काउंटर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 011-23385271/23381125 पर भी संपर्क किया जा सकता है।