Click Here For Download Official Notification
UPSC CDS (1) Application Process
यूपीएससी सीडीएस (1) 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जो उम्मीदवार अगले वर्ष 7 फरवरी 2021 को प्रस्तावित सीडीएस (1) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग के एप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से यूपीएससी सीडीएस (1) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आयोग द्वारा यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, पात्रता सहित पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें
UPS CDS Examination (I) 2021 Education Qualification
संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न अकादमियों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं एवं अन्य मानदंड निर्धारित किये हैं। भारतीय सैन्य अकादमी और भारतीय अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
भारतीय नौसेना अकादमी –
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो।
वायुसेना अकादमी –
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री (10+2 स्तर तक भौतिकी एवं गणित विषयों सहित) अथवा इंजीनिरिंग में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2001 के बाद न हुआ हो।