जॉब्स

यूपीपीआरपीबी ने स्टेनोग्राफर, एसआई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए

UPPRPB stenographer, SI, computer operator admit card : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और पदोन्नती बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) (UPPRPB) ने पुलिस स्टेनोग्राफर और उप निरीक्षक पदों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Jul 06, 2019 / 04:35 pm

जमील खान

UPPRPB admit card

UPPRPB stenographer, SI, computer operator admit card : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और पदोन्नती बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) (UPPRPB) ने पुलिस स्टेनोग्राफर और उप निरीक्षक पदों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। दोनों पदों के लिए भर्ती परीक्षा 11 जुलाई, 2019 को होगी।

भर्ती, 2017 में निकाली गई थी। कंप्यूटर ग्रेड ए भर्ती नोटिस के तहत 11 जुलाई को होने वाली परीक्षा खाली पड़े पदों के लिए होगी। सहायक उप निरीक्षक (assistant sub-inspector) और उप निरीक्षक पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट के बाद दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक पात्रता परीक्षा (physical eligibility test) होगी।

UPPRPB stenographer, SI, computer operator admit card : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

-के्रडेंशियल्स का इस्तेमाल करते हुए लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उासका प्रिंट आउट ले लें

परीक्षा उन बैकलॉग पदों के लिए है जिनके लिए 2017 और 2018 में परीक्षा हुई थी।

Hindi News / Education News / Jobs / यूपीपीआरपीबी ने स्टेनोग्राफर, एसआई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.