UPPCL recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 1 अप्रेल, 2019
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 30 अप्रेल, 2019
-फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 1 मई, 2019
-परीक्षा की संभावित तारीख : मई 2019
UPPCL Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों ने गणित और विज्ञान विषयों के साथ क्लास 10 या समकक्ष पास कर रखी हो। उनके पास हृष्टङ्कञ्ज/ स्ष्टङ्कञ्ज की ओर से जारी किसी एक क्षेत्र में प्रमाण पत्र होना चाहिए :
Electrician
Wireman
Lineman
Basic Knowledge of Computer
उम्र सीमा
-न्यूनतम उम्र सीमा : 18 साल
-अधिकतम उम्र सीमा : 40 साल
वेतनमान
Matrix Level 4 के तहत 27 हजार 200 से 86 हजार 100 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे और साथ ही अन्य भत्ते।
UPPCL Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) (computer based test)
-कौशल परीक्षा
UPPCL Recruitment 2019 : परीक्षा पैटर्न
पार्ट 1 : कंप्यूटर ज्ञान (NIELIT of CCC) से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा। गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काट लिया जाएगा।
पार्ट 2 : इस सेक्शन में तकनीकी ज्ञान, सामान्य ज्ञान और तर्क क्षमता, सामान्य अंग्रेजी और हिंदी। कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
UPPCL Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-सामान्य/ओबीसी (NCL)/DFF : 1000 रुपए
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (यूपी के मूल निवासी) : 700 रुपए