वैकेंसी डिटेल्स:-
कुल जूनियर इंजीनियर पदों की संख्या : 191 पद
जनरल कैटेगरी के लिए : 81 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 21 पद
ओबीसी कैटेगरी के लिए : 25 पद
एससी कैटेगरी के लिए : 60 पद
एसटी कैटेगरी के लिए : 4 पद
डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें—
https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/2021121813472482361324.pdf
Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट:—
– सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
— होमपेज पर VACANCY/RESULTS पर जाएं।
— इसमें DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ONLINE EXAM (CBT) FOR THE POST OF JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) ELECTRICAL” AGAINST ADVT. NO. 07/VSA/2020/ JE/E&M के लिंक पर जाएं।
— इसके बाद अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगा।
— अब पीडीएफ में उम्मीदवार अपना रोल नंबर इंटर करें।
— भविष्य के लिए इसकी एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
Police Recruitment 2021: पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
14 सितंबर को जारी हुई थी आंसर-की:-
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड जारी अधिसूचना के अनुसार, 4 दिसंबर, 2020 से इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। उम्मीदवारों को 28 दिसंबर, 2020 तक का समय दिया गया था। इसके बाद 14 सितंबर, 2021 को आंसर-की जारी गई। अब इसका परिणाम जारी कर दिया गया है।