कोरोना के चलते दूसरी बार बढ़ी आवेदन की तारीख इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई, 2021 तक थी। सबसे पहले आवेदन की तिथि 30 अप्रैल तय की गई थी। उसे बढ़ाकर 30 मई और अब बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है। यूपीपीआरपीबी (
UPPRBP ) ने कहा है कि छात्रों को कोविड-19 की वजह से परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए आवेद की तारीख की बढाई गई है।
शैक्षिक योग्यता उत्तर प्रदेश एसआई भर्ती परीक्षा 2021 ( UP Police SI Recruitment 2021 ) में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री जरूरी है। ग्रैजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
बता दें कि एसआई के कुल 9534 पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं। 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एसआई के 9534 रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद शमिल हैं।
Web Title: UP Police SI Recruitment 2021 UPPRBP Extends Registration Date For SI posts