बता दें कि पिछले दिनों यूपीपीआरपीबी ओर से एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक सब इंस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर के 484 और फायर ऑफिसर के 23 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए बोर्ड की तरफ से लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को इन तीनों टेस्ट को पास करना होगा। सफल उम्मीदवारों की सूची योग्यता के आधार पर घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें
ASRB NET ARS STO Prelims Exam 2021 Postponed: एएसआरबी कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, पढ़ें डिटेल
आवश्यक योग्यता UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं फायर ऑफिसर के पद के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। सभी वर्ग के कैंडिडेट्स को 400 रुपए बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ऐसे करें आवेदन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ( UPPRPB ) की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको भर्तियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा। लिंक खुलने के बाद जरूरी क्रेंडेंशियल दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज अटैच करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
यह भी पढ़ें