upprpb 2018 – उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग में रिक्त पदाें का विवरणःफायरमैन – 3638 पद
वेतनमान – फायरमैन के पदाें पर चयनित अभ्यर्थी को मैट्रिक्स लेबल – 3, रूपए 21,700 – 69,100/- का वेतनमान दिया जाएगा।
UP Police Recruitment Board Fireman के पदाें पर शैक्षणिक योग्यताःभारत में विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमाः– पुरूष अभ्यर्थी दिनांक 01 जुलार्इ 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो आैर 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो यानि आवेदक का जन्म 02 जुलार्इ 1996 से पहले आैर 01 जुलार्इ 2000 के बाद नहीं होना चाहिए।
परन्तु यह है कि उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग में पुरूषाें के लिए फायरमैन के पदाें पर सीधी भर्ती – 2016 की चयन प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्गत विज्ञप्ति संख्या- पीआरपीबी-दो- 5 (1) /2016 दिनांक 20.12.2016 एवं पीआरपीबी-दो- 5 (1) /2016 दिनांक 16.07.2017 के आवेदकों, जो अधिकतम आयु सीमा से अधिक आयु के ( आेवरएज ) हो गए हैं, उनको इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में उस सीमा तक छूट प्रदान की जाएगी, जो उनकी अर्हता के लिए अपेक्षित हाे।
up police fireman के पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल आैर दस्तावेज जांच के आधार पर की जाएगी।
up fire brigade vacancy 2018 आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन की समय सारिणी जल्द ही बाेर्ड की वेबसाइट
http://prpb.gov.in पर उपलब्ध करार्इ जाएगी।
आवेदन शुल्कः Fireman पदाें पर भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान निम्न माध्यमों से किया जा सकता है :- आॅनलाइन – डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान या आॅफलाइन र्इ चालन का उपयोग करके।
उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग में सीधी भर्ती के तहत फायरमैन के 1679 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।