Click Here For Download Official Notification
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल तथा पीएसी में प्लाटून कमांडर की मृतक आश्रित कोटे के पदों पर भर्ती के लिए 4 नवंबर 2020 से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुछ कैंडिडेट्स किसी कारण वश शामिल नहीं हो पाए थे।
दसवीं पास के लिए 2582 पदों पर निकली भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा
इस परीक्षा से संबंधित नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव भर्ती ने बताया कि पांच दिसंबर को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में उन शामिल होने का मौका उन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा, जिन्होंने चार नवंबर की परीक्षा में शामिल न हो पाने का कारण दर्शाया था और पुनः आवेदन दिया था। यह परीक्षा पांच दिसंबर 2020 को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 1 दिसंबर को जारी किये जाएगें। सभी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा पांच दिसंबर को सुबह 8 बजे से रिजर्व पुलिस लाइंस लखनऊ में होगी। इस पुनर्निधार्रित तिथि एवं समय पर परीक्षा में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। अपर सचिव ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में नई के साथ ही पुरानी नियमावली के सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के मृतक आश्रित कोटे के पद शामिल हैं।