जॉब्स

सरकारी नौकरी का मौका, NHM के 1199 पदों के लिए करें आवेदन, देखें अन्य डिटेल्स

UP NHM Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (NHM UP) ने मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यदि आप आवेदन करने में रुचि रखते हैं, तो आप एनएचएम यूपी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कुल 1199 पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है।
 

Feb 24, 2023 / 01:25 pm

Rajendra Banjara

UP NHM Recruitment 2023

UP NHM Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश (NHM UP) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश ने आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर एनएचपी यूपी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के तहत कुल 1199 रिक्तियों को भरा जाना है। पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 18 मार्च, 2023 है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है। इससे अधिक आयु के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं, हालांकि विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है और आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू रहेगी।

 
आवश्यक योग्यता –
रेडियोलॉजिस्ट – विश्वविद्यालय या समकक्ष योग्यता भारतीय चिकित्सा में से किसी एक राज्य चिकित्सा रजिस्टर या भारतीय चिकित्सा रजिस्टर में पंजीकृत एनेस्थिसियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा।
विशेषज्ञ -मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री पास हो और अनुभव होना आवश्यक है।
जनरल सर्जन– सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएट, कृपया सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता अलग -अलग है इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in देखें।

उत्तर प्रदेश (NHM UP) पदों की कुल संख्या- 1199 पद
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट – 18 मार्च, 2023

यह भी पढ़ें

IIT BHU में करें 55 इंजीनियरिंग और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
2. ऑनलाइन आवेदन करें वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. पंजीकरण फॉर्म के साथ एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
4. आवेदन पत्र में आवश्यक सभी विवरण सही ढंग से भरें।
5. इसके बाद पंजीकरण फॉर्म में उल्लिखित दस्तावेजों को अपलोड करें।
6. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
7. इसके बाद आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करें।
8. भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें

बिजली कंपनी मे नौकरी का सुनहरा अवसर, आवेदन करने से पहले पढ़ें जरुरी जानकारी

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नौकरी का मौका, NHM के 1199 पदों के लिए करें आवेदन, देखें अन्य डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.