कितने पदों पर निकली है भर्ती (UP NHM CHO Recruitment 2024 Details)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 7401 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से 2960 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। वहीं 740 पद ईडब्ल्यूएस, 1998 पद ओबीसी, 1555 एससी और 148 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ध्यान रहे कि ये भर्ती संविदा पर निकाली गई है। चुने गए कैंडिडेट्स को तीन वर्ष के लिए एनएचएम द्वारा किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है। यदि कोई नौकरी छोड़ता है तो उसे एनएचएम को ढाई लाख रुपये देने होंगे। यह भी पढ़ें
दिसंबर में इस दिन होगी सीटीईटी परीक्षा, शेड्यूल और टाइमिंग जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के इस पद पर भर्ती के लिए नर्सिंग में बीएससी की डिग्री के साथ कम्युनिटी हेल्थ में इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट (सीसीएचएन) होनी चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। नौकरी पक्की होने के बाद हर महीने 2500 रुपये की सैलरी मिलेगी। वहीं प्रदर्शन के आधार पर 10 हजार प्रति माह का इन्सेंटिव भी दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें- डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना है तो क्या करें?….यहां जानिए कुछ शानदार करियर ऑप्शन्स