scriptयूपी डिप्टी सीएम का ऐलान, प्रदेश में जल्द होगी टीचर के 14 हजार पदों पर भर्ती | UP Govt invite soon application of 14 thousand teacher post | Patrika News
जॉब्स

यूपी डिप्टी सीएम का ऐलान, प्रदेश में जल्द होगी टीचर के 14 हजार पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश में जल्द ही सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के 14,062 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Sep 18, 2018 / 04:47 pm

कमल राजपूत

dinesh sharma

यूपी डिप्टी सीएम का ऐलान, प्रदेश में जल्द होगी टीचर के 14 हजार पदों पर भर्ती

UP Teacher Bharti 2018: उत्तर प्रदेश में जल्द ही सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के 14,062 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में 11,962 पद सहायक अध्यापक और 2100 पद प्रवक्ता के होंगे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह घोषणा की है। आपको बता दें ये भर्तियां माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा की जाएंगी। इसके लिए जल्द ही आयोग का पुनर्गठन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: India’s Best Universities- देश की इस यूनिवर्सिटी से निकलेंगी अब ‘आदर्श बहुएं’

लोक सेवा आयोग कर रहा है 14,562 शिक्षकों की भर्ती
इसके अलावा फिलहाल आयोग के माध्यम से प्रवक्ता के 1344 और सहायक अध्यापक के 7950 पदों पर भर्ती की जा रही है। वहीं लोक सेवा आयोग के माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए 14,562 शिक्षकों पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें 3794 पद प्रवक्ता के हैं और 10,768 पद सहायक अध्यापक के शामिल हैं। इसके लिए लोकसेवा आयोग रिटर्न एग्जाम करवा चुका है और जल्द ही इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। ये शिक्षक अक्टूबर तक स्कूलों में पढ़ा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: 10वीं पास अभ्यर्थी के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 24 सितंबर तक करें अप्लाई

शिक्षकों की कमी को पूरा कर रहे हैं रिटायर शिक्षक
डेप्युटी सीएम डॉ. शर्मा ने बताया कि आयोग का गठन जल्द किया जाएगा ताकि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। फिलहाल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए रिटायर शिक्षकों को संविदा पर रखा गया है। लेकिन राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष व सदस्य के खाली पदों पर चयन अभी तक नहीं कर पाई है, जबकि इसके पदों के लिए दो बार आवेदन मांगे जा चुके हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / यूपी डिप्टी सीएम का ऐलान, प्रदेश में जल्द होगी टीचर के 14 हजार पदों पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो