1329 पदों पर होगी भर्ती:—
UPPRPB द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार, उपरोक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर और 5 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 1 जून 2021 को शुरू हुए थे। इस भर्ती के जरिए 1329 पद भरे जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें UP ASI Clerk Admit Card 2021
— सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर ‘सूचना/विज्ञप्ति (26.11.2021)’ ले लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद Admit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
— नए पेज खुलने पर अपना पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें।
— अब आपके सामने स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा।
— भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग में एमटीएस, पोस्टमैन और पीए पदों पर निकली नौकरी
वैकेंसी डिटेल:—
इन पदों पर भर्तियां
कुल पदों की संख्या : 1329 पद
सब इंस्पेक्टर कॉन्फिडेंशियल के लिए : 327 पद
ASI क्लर्क के लिए : 644 पद
ASI अकाउंट के लिए : 358 पद
जनरल कैटेगरी के लिए : 541 सीट
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए : 131 सीट
ओबीसी के लिए : 356 सीट
एससी कैटेगरी के लिए : 277
एसटी उम्मीदवारों के लिए : 24 सीटे
Punjab Police Constable Result: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
एग्जाम पैटर्न:—
— सामान्य हिंदी और कंप्यूटर ज्ञान के 5 सवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में
— सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स के 5 सवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में
— संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण के 5 सवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में
— मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट/आई.क्यू. टेस्ट / रीजनिंग टेस्ट के 5 सवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में
नोट— सभी के लिए 30 मिनट मिलेगी, इस प्रकार से पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।