उन्होंने बताया कि सेना भर्ती को शांतिपूर्ण ,सकुशल संपन्न कराए जाने और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने स्वच्छ पेयजल के 10 टैंकर एवं 23 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था मय वाहन चालक, सफाई कर्मी तथा पर्यवेक्षक अधिकारी सहित अन्य जिलों से व्यवस्था की है। जिससे कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इस संबंध हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ,आर्मी कर्नल कुलदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह,एसडीएम गुलशन, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामानंद कुशवाहा सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।