जॉब्स

UHSR में असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

UHSR Assistant Professor recruitment 2018, पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर भर्ती

May 29, 2018 / 02:16 pm

युवराज सिंह

UHSR में असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

UHSR Assistant Professor recruitment 2018, पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 01 जून 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।
 

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक में असिस्टेंट प्राेफेसर विभागवार निकाले गए पदाें पर संबंधित पदाें के लिए याेग्यता आैर अनुभव अलग-अलग है। आवेदकाें से अपेक्षा की जाती है कि सम्पूर्ण याेग्य व मापदंडाे के अनुसार अावेदन करें। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
 

 

 

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) में रिक्त पदाें का विवरणः

असिस्टेंट प्रोफेसर: 112 पद

 

विभागवार रिक्तयाें का विवरणः
जैव रसायन – 03
फार्माकोलॉजी- 05
शरीर विज्ञान – 05
एनेस्थेसियोलॉजी – 27
छाती और टीबी – 02
फोरेंसिक दवा – 01
अस्पताल प्रशासन – 03
मेडिसिन – 03
मेडिसिन ( A&E )- 02
ऑर्थोपेडिक्स -07
बाल चिकित्सा – 01
रेडियो – निदान – 06
सर्जरी – 07
मनोचिकित्सा – 01
स्त्री राेग – 04
कॉम मेडिसिन – 01
इम्यूनो हेमेटोलॉजी व रक्त संक्रमण -03
बर्न व प्लास्टिक सर्जरी – 05
कार्डियोलॉजी – 01
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी – 01
चिकित्सा ऑन्कोलॉजी – 01
नेफ्रोलोजी – 01
तंत्रिका विज्ञान – 02
न्यूरो सर्जरी – 03
पेड सर्जरी – 02
एंडोक्राइनोलॉजी – 01
नवजात विज्ञान -03
क्लिनिकल हेमेटोलॉजी – 02
शल्य चिकित्सा ऑन्कोलॉजी -02
नेत्र विज्ञान- 01

 

वेतनमानः 50000/- प्रतिमाह

 

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) में Assistant Professor के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

उम्र सीमा: 25-55 साल

 

UHSR Assistant Professor के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 01 जून 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं- डिप्टी रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंड इस्टेब्लिशमेंट ब्रांच, यूएचएस, रोहतक।

 

UHSR Assistant Professor में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:
• आवेदन की अंतिम तिथि: 01 जून 2018

• इंटरव्यू की तिथि: 04 जून 2018


UHSR Assistant Professor recruitment notification 2018:

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / UHSR में असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.