पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक में असिस्टेंट प्राेफेसर विभागवार निकाले गए पदाें पर संबंधित पदाें के लिए याेग्यता आैर अनुभव अलग-अलग है। आवेदकाें से अपेक्षा की जाती है कि सम्पूर्ण याेग्य व मापदंडाे के अनुसार अावेदन करें। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) में रिक्त पदाें का विवरणः असिस्टेंट प्रोफेसर: 112 पद विभागवार रिक्तयाें का विवरणः जैव रसायन – 03
फार्माकोलॉजी- 05
शरीर विज्ञान – 05
एनेस्थेसियोलॉजी – 27
छाती और टीबी – 02
फोरेंसिक दवा – 01
अस्पताल प्रशासन – 03
मेडिसिन – 03
मेडिसिन ( A&E )- 02
ऑर्थोपेडिक्स -07
बाल चिकित्सा – 01
रेडियो – निदान – 06
सर्जरी – 07
मनोचिकित्सा – 01
स्त्री राेग – 04
कॉम मेडिसिन – 01
इम्यूनो हेमेटोलॉजी व रक्त संक्रमण -03
बर्न व प्लास्टिक सर्जरी – 05
कार्डियोलॉजी – 01
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी – 01
चिकित्सा ऑन्कोलॉजी – 01
नेफ्रोलोजी – 01
तंत्रिका विज्ञान – 02
न्यूरो सर्जरी – 03
पेड सर्जरी – 02
एंडोक्राइनोलॉजी – 01
नवजात विज्ञान -03
क्लिनिकल हेमेटोलॉजी – 02
शल्य चिकित्सा ऑन्कोलॉजी -02
नेत्र विज्ञान- 01 वेतनमानः 50000/- प्रतिमाह पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) में Assistant Professor के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। उम्र सीमा: 25-55 साल UHSR Assistant Professor के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 01 जून 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं- डिप्टी रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंड इस्टेब्लिशमेंट ब्रांच, यूएचएस, रोहतक।
UHSR Assistant Professor में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां: • आवेदन की अंतिम तिथि: 01 जून 2018 • इंटरव्यू की तिथि: 04 जून 2018
UHSR Assistant Professor recruitment notification 2018:
पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ( UHSR ) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 112 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।