scriptTSPSC, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने 2345 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली, जल्द करें आवेदन | TSPSC Telangana recruitment 2017 for 2345 posts Cheak Notification Apply soon | Patrika News
जॉब्स

TSPSC, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने 2345 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली, जल्द करें आवेदन

TSPSC, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने 2345 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है

Aug 18, 2017 / 02:28 pm

युवराज सिंह

TSPSC recruitment notification 2017
TSPSC, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने 2345 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 15 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में से चिकित्सा सेवा से संबंधित पद तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की वैद्य विद्या परिषद के अंतर्गत भी भरे जाएंगे।
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने फारेस्ट डिर्पाटमेंट में फारेस्ट रेंज आॅफिसर, फारेस्ट सैक्शन आॅफिसर और फारेस्ट बीट आॅफिसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। साथ ही तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चिकित्सा सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट्स,सिविल असिस्टेंट सर्जन,ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल, डेंटल असिस्टेंट सर्जन आदि के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग में पदों का विवरण:
सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट्स — 205 पद
सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस — 43 पद
ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल — 65 पद
डेंटल असिस्टेंट सर्जन — 10 पद
लेक्चरर — 06 पद
फिजीयोथेरपिस्ट — 2 पद
फारेस्ट रेंज आॅफिसर — 67 पद
फारेस्ट सैक्शन आॅफिसर — 90 पद
फारेस्ट बीट आॅफिसर — 1857 पद
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग के उपरोक्त पदों के लिए 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट,एमबीबीएस डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की उपरोक्त भर्तियों के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / TSPSC, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने 2345 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली, जल्द करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो