जॉब्स

TSPSC Recruitment, तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने डेंटल असिस्टेंट सर्जन के 10 रिक्त पदों पर भर्ती

TSPSC तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने डेंटल असिस्टेंट सर्जन के 10 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं

Aug 18, 2017 / 01:03 pm

युवराज सिंह

तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने डेंटल असिस्टेंट सर्जन के 10 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। ये सभी सभी पद तेलंगाना की वैद्य विद्या परिषद के अंतर्गत हैं। इच्छुक उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 15 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

TSPSC तेलंगाना लोक सेवा आयोग में डेंटल असिस्टेंट सर्जन पदों का विवरण:
डेंटल असिस्टेंट सर्जन — 10 पद


तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने डेंटल असिस्टेंट सर्जन डेंटल असिस्टेंट सर्जन का वेतनमान– 40,270/-93,270/- रुपये

तेलंगाना वैद्य विद्या परिषद में डेंटल असिस्टेंट सर्जन के लिए शैक्षणिक योग्यताः
— आवेदनकर्ता देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस डिग्रीधारक होने चाहिए।
— उम्मीदवार को तेलंगाना राज्य दंत चिकित्सक पंजीकरण ट्रिब्यूनल (टीएसडीटीटी) के तहत पंजीकृत होना चाहिए

— 31.12.2017 तक संयुक्त एपी राज्य डेंटल काउंसिल (एपीएसडीसी) वैधता के तहत पंजीकृत होना चाहिए।

— तेलंगाना राज्य दंत चिकित्सक पंजीकरण ट्रिब्यूनल (टीएसडीटीटी) द्वारा जारी पंजीकरण के लिए नामांकन प्रमाणपत्र होना चाहिए।
TSPSC डेंटल असिस्टेंट सर्जन के पद हेतु आयु सीमा:18 से 44 वर्ष

 

TSPSC डेंटल असिस्टेंट सर्जन के लिए आवेदन शुल्कः 200/- रूपए

डेंटल असिस्टेंट सर्जन के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 15 सितम्बर तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
तेलंगाना लोक सेवा आयोग में डेंटल असिस्टेंट सर्जन पद हेतु चयन प्रक्रियाः

तेलंगाना वैद्य विद्या परिषद में डेंटल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
– लिखित परीक्षा में 2 चरणों में आयोजित की जाएगी।
– जनरल नाॅलेज आैर मेडिकल सांईस औ जनरल मेडिसिन का एक-एक पेपर होगा।

– प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न हल करने को दिए जाएंगे।
– प्रत्येक पेपर 150 अंकों का होगा।
– प्रत्येक पेपर 150 मिनट का होगा।
– इंटरव्यू में 50 अंक का होगा।

तेलंगाना वैद्य विद्या परिषद में डेंटल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 अगस्त 2017
आवेदन की अंतिम तिथि- 15 सितम्बर 2017

तेलंगाना वैद्य विद्या परिषद में डेंटल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों की अधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / TSPSC Recruitment, तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने डेंटल असिस्टेंट सर्जन के 10 रिक्त पदों पर भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.