जॉब्स

Sarkari Naukri: जूनियर स्टेनो आैर टाइपिस्ट के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ( TSPSC ) में Junior Steno, Typist, Junior Assistant के 1521 रिक्त पदाें पर भर्ती

Jun 16, 2018 / 01:37 pm

युवराज सिंह

Sarkari Naukri: जूनियर स्टेनो आैर टाइपिस्ट के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन

TSPSC Junior Steno , Typist recruitment for 1521 posts, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ( TSPSC ) ने जूनियर स्टेनो, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट के 1521 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 06 जुलार्इ 2018 तक www.tspsc.gov.in के माध्यम से अाॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Tspsc की विज्ञप्ति के अनुसार ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदाें के लिए 07 जून 2018 से 06 जुलार्इ 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम दिनांक रात 11.59 बजे के बाद काेर्इ आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदाें केे लिए लिखित परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले Hall Tickets जारी किए जाएंगे। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ( tspsc) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 1521

जूनियर असिस्टेंट ( Junior Assistant) – 1037 पद
जूनियर स्टेनो ( Junior Steno) – 47 पद
टाइपिस्ट ( Typist ) – 437 पद

वेतनमान: रूपए 16,400-49,870/-

 

TSPSC Junior Steno, Typist के पदाें पर अावेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
जूनियर असिस्टेंट:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।

जूनियर स्टेनो:
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
– अंग्रेजी या तेलगू भाषा से हायर ग्रेड गवर्नमेंट टेक्निकल एग्जाम उत्तीर्ण।
– Short hand में अंग्रेजी या तेलगू हायर ग्रेड गवर्नमेंट टेक्निकल एग्जाम उत्तीर्ण।
 

टाइपिस्ट:
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
– अंग्रेजी या तेलगू भाषा से हायर ग्रेड गवर्नमेंट टेक्निकल एग्जाम उत्तीर्ण।


आयु सीमाः

18 से 44 वर्ष आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्कः

रूपए 280/- ( 200/- आॅनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस 80/- एग्जाम फीस)।

 

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ( TSPSC ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः
TSPSC Junior Steno, Typist, junior Assistant के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
 

TSPSC recruitment 2018, कैसे करें आवेदन:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए tspsc की वेबसाइट http://www.tspsc.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 06 जुलार्इ 2018

 

TSPSC recruitment notification 2018:

TSPSC Junior Steno, Typist recruitment for 1521 posts, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ( TSPSC ) में जूनियर स्टेनो, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट के 1521 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / Sarkari Naukri: जूनियर स्टेनो आैर टाइपिस्ट के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.