जॉब्स

रिसर्च सहायक पदों के लिए निकली भर्ती, प्रतिमाह मिलेंगे 1.17 लाख रुपए

आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है और 29 मई, 2019 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

May 01, 2019 / 03:08 pm

जमील खान

TNPSC recruitment 2019

tnpsc recruitment 2019 : तमिल नाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Nadu Public Service Commission) (TNPSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर Institute of Veterinary prevention medicine , Ranipet में रिसर्च सहायक (research assistant) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है और 29 मई, 2019 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आयोग ने कुल 26 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों का चयन 30 जून, 2019 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा दो हिस्सों में बांटी जाएगी। पेपर 1 – पीजी स्तर का होगा जिसमें विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि पेपर 2 स्नातक स्तर की परीक्षा होगाी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा, जबकि पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा।

TNPSC recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 30 साल रखी गई है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई उम्र सीमा नहीं रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता : आवेदक Micro-biology, Pathology, Parasitology, Dairy Microbiology और Animal Biotechnology में MVSc होने चाहिएं। उम्मीदवारों ने ॥स्ष्ट द्ग3ड्डद्व परीक्षा में भाषा के पेपर में से एक के रूप में तमिल उत्तीर्ण कर रखी हो।

TNPSC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘apply online’ लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

-‘one-time registration’ लिंक पर क्लिक करें

-जिस पद के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, उसके लिए रजिस्टर करें

-रजिस्टे्रशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

TNPSC recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को 150 रुपए की गैर-वापसी योग्य फीस का भुगतान करना होगा

TNPSC recruitment 2019 : सैलेरी
उम्मीदवारों को 55 हजार से 1 लाख 75 हजार 700 रुपए के Pay Band पर नौकरी पर रखा जाएगा

Hindi News / Education News / Jobs / रिसर्च सहायक पदों के लिए निकली भर्ती, प्रतिमाह मिलेंगे 1.17 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.