scriptTNPSC ने जूनियर इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकाली भर्ती | TNPSC invites applications for bumper openings, apply till Nov 21 | Patrika News
जॉब्स

TNPSC ने जूनियर इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकाली भर्ती

तमिल नाडु संघ लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर 30 जूनियर इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती सहकारिता विभाग के लिए निकाली गई है।

Oct 25, 2018 / 06:56 pm

जमील खान

TNPSC Recruitment 2018

TNPSC Recruitment 2018

तमिल नाडु संघ लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर 30 जूनियर इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती सहकारिता विभाग के लिए निकाली गई है। आवेदन ऑनलाइन मंगवाए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार tnpsc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये पद Combined Civil Services Examination – III (संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-III) (ग्रुप-III A सेवा) में शामिल किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2018 है।

10वीं पास के लिए IB में निकली बंपर भर्ती, ऐसे होंगे पेपर पैटर्न और सवाल, यहां जाने

आधिकारिक वेबसाइट : tnpsc.gov.in

उम्मीदवारों का चयन सामान्य अध्ययन विषय की एकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 27 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। जूनियर इंस्पेक्टर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन tnpscexams.net पर उपलब्ध हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / TNPSC ने जूनियर इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकाली भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो