तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 01 पद
जूनियर एपिग्राफिस्ट – 01 पद
वेतनमान – रूपए. 35,400 – 1,12,400/-
TNPSC Assistant Librarian , Junior Epigraphist के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव: असिस्टेंट लाइब्रेरियन – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संस्कृत में एमए, या बीए, (ऑनर्स) की डिग्री।
जूनियर एपिग्राफिस्ट – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से तमिल या बी लिट (तमिल) में बीए की डिग्री।
आयु सीमाः 30 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का नियमानुसार छूट दी जाएगी )
TNPSC Assistant Librarian, Junior Epigraphist के पदाें पर चयन प्रकि्रयाः TNPSC Assistant Librarian, Junior Epigraphist के पदाें पर उम्मीदवाराेें का चयन लिखित परीक्षा के अाधार पर किया जाएगा।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में Assistant Librarian, Junior Epigraphist के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnpscexams.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 300 रूपए।
महत्वपूर्ण तिथिःआवेदन की अंतिम तिथिः 14 अक्टूबर 2018।
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 16 अक्टूबर 2018।
लिखित परीक्षा तिथि: 23 दिसम्बर 2018
tnpsc Junior Epigraphist recruitment 2018: TNPSC Assistant Librarian recruitment, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में असिस्टेंट लाइब्रेरियन व जूनियर एपिग्राफिस्ट के दो रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) के कार्यः – राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना।
– राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना।
– राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।
– शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना।