तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर – 805 पद TNPSC Assistant Horticultural Officer के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
उम्मीदवार को हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन पास होना चाहिए तथा हॉर्टिकल्चर में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय या डायरेक्टर ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड प्लांटेशन क्रॉप्स या गांधीग्राम रूरल इंस्टीट्यूट से अनुमोदित संस्थानों से बागवानी में दो साल का डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयु सीमा: 18-30 वर्ष असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः पात्र उम्मीदवार टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2018 तक कर सकते हैं। TNPSC Assistant Horticultural Officer के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जून 2018 बैंक (भारतीय स्टेट बैंक या इंडियन बैंक) के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 26 जून 2018 TNPSC Assistant Horticultural Officer recruitment 2018 for 805 posts:
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) ने असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के रिक्त 805 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) के प्रमुख कार्यः
– राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना। – राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना। – राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।
– शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना।