हुनर की कद्र
अच्छा काम जानने वाले यही चाहते हैं कि उन्हें उस काम को करने का अवसर दिया जाए। इसलिए समर्पित भाव से काम करने वाले एंप्लॉइज के हुनर को पहचानें और उन्हें ऐसे जिम्मेदारी दें कि वे खुद को साबित कर पाएं।
ग्रोथ की गुंजाइश
किसी भी कंपनी में कोई अच्छा एंप्लॉई तभी टिका रहना चाहेगा, जब उसे आने वाले समय में अपनी ग्रोथ की गुंजाइश दिख रही होगी। इसलिए अच्छे काम करने वालों को समुचित आर्थिक प्रमोशन के साथ-साथ पद में भी तरक्की देते रहें।
काम को पहचान
अच्छा काम करने वाला यह भी चाहेगा कि उसके अच्छे काम को पहचान मिले। इसलिए समय-समय पर उसके अच्छे प्रोजेक्ट्स को सराहें। सबके सामने सम्मानित करें और आगे बढऩे की प्रेरणा दें। इससे वह ज्यादा जोश से काम करेगा।