प्रदेश के सभी जिला कलक्टर व जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारीयों को दो तीन दिनों में ही 26 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के निर्देश भी दे दिए हैं। इस संबंध में मंत्री बुधवार सुबह साढ़े दस बजे सभी जिला कलक्टरों व सीईओ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में वार्ता भी करेंगे। उन्होंने चयनितों को भी दो दिन के भीतर ज्वाइन करने के निर्दश भी दिए।
उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार की नियत बेरोजगारों को रोजगार देने की नहीं थी। आनन फानन में उन्होंने भर्ती की कार्यवाही जो अपने आखिरी बजट में की, वह भी बगैर पूर्ण प्रक्रिया के की। इसलिए उनकी शिक्षकों की भर्ती की कार्यवाही बेमानी ही साबित हुई।
24685 चयनितों को मिलेगी नियुक्ति
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ओम कसेरा ने प्रदेश के सभी जिला परिषद् के सीईओ को नियुक्ति के लिए निर्देश दिए हैं। अब सीईओ से बीईओ व इसकेबाद पीईईओ तक नियुक्ति आदेश जाएंगे। इसके बाद इन 26 हजार में से 24 हजार 685 अभ्यर्थी दो तीन दिन में स्कूल में जोइनिंग कर सकेंगे।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ओम कसेरा ने प्रदेश के सभी जिला परिषद् के सीईओ को नियुक्ति के लिए निर्देश दिए हैं। अब सीईओ से बीईओ व इसकेबाद पीईईओ तक नियुक्ति आदेश जाएंगे। इसके बाद इन 26 हजार में से 24 हजार 685 अभ्यर्थी दो तीन दिन में स्कूल में जोइनिंग कर सकेंगे।