scriptTHDCIL recruitment- ट्रेनी इंजीनियर के 40 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | THDCIL Trainee engineer recruitment 2018 Apply for 40 posts | Patrika News
जॉब्स

THDCIL recruitment- ट्रेनी इंजीनियर के 40 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

बिजली क्षेत्र की सरकारी कंपनी ( THDCIL ) ने विभिन्न श्रेणी में ट्रेनी इंजीनियर के 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

Jan 09, 2018 / 04:33 pm

युवराज सिंह

THDC
बिजली क्षेत्र की सरकारी कंपनी ( THDCIL ) ने विभिन्न श्रेणी में ट्रेनी इंजीनियर के 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिजली क्षेत्र की सरकारी कंपनी ( THDCIL ) में रिक्त पदों का विवरणः

कुल पदः 40

इंजीनियर ट्रेनी (सिविल) पद: 15
इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) पद: 15
इंजीनियर ट्रेनी (मैकेनिकल) पद: 10

शैक्षणिक योग्यता:
सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए।
जीएटीई 2018 का मान्य स्कोर होना चाहिए।
10वीं और 12वीं में न्यूनतम 65 फीसदी अंक होना चाहिए। 64.99 फीसदी को 65 फीसदी नहीं माना जाएगा और ऐसे उम्मीदवार आवेदन के योग्य नहीं होंगे।

उम्र सीमा: 30 साल


वेतनमानः 20,600 रुपये


आवेदन शुल्क: 500 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए।


अनुसूचित जाति एवं जनजाति, दिव्यांग और विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदनः

उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.thdcil.co.in पर रजिस्टर्ड करना है।
वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाकर उम्मीदवार जीएटीई रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना है।
आवेदन शुल्क भरने के बाद (जिन उम्मीदवारों पर लागू है) ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना है।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन जीएटीई 2018 के अंकों के आधार पर होगा।
मेधा सूची के आधार पर उम्मीदवारों को प्रोवीजनल ऑफर लेटर दिया जाएगा।
ज्वाइनिंग के समय जीएटीई का स्कोर कार्ड और मूल प्रमाणपत्र दिखाना होगा।
चयन प्रक्रिया में कोई इंटरव्यू या ग्रुप डिशकशन नहीं होगा।

उम्र सीमा में छूटः
तीन साल अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए।
पांच साल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग उम्मीदवारों के लिए।
10 साल दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए।
पांच साल टीएचडीसी प्रोजेक्ट से डूब प्रभावित क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए।
उम्र की गणना 31 जनवरी 2018 के आधार पर होगी।

सेवा शर्त बॉन्डः
चयन के बाद उम्मीदवारों को सेवा शर्त से जुड़ा बॉन्ड भी भरना होगा।
ट्रेनिंग के बाद तीन साल से पहले कंपनी छोड़ने पर उम्मीदवारों को यह राशि देनी पड़ेगी।
2.50 लाख रुपये का बॉन्ड सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को भरना होगा।
1.25 लाख रुपये अनुसूचित जाति एवं जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को भरना होगा।

अंतिम तिथिः 31 जनवरी 2018


आवेदन शुल्कः

500 रुपये केवल सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए। अन्य उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।


वेबसाइटः www.thdcil.co.in

Notification:

बिजली क्षेत्र की सरकारी कंपनी ( THDCIL ) ने विभिन्न श्रेणी में ट्रेनी इंजीनियर के 40 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / THDCIL recruitment- ट्रेनी इंजीनियर के 40 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो