जॉब्स

यहां पर पुलिस विभाग में निकली 18 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, 30 जून से पहले करें आवेदन

TSLPRB Recruitment 2018 के तहत Sub Inspector, Police Constable, Firemen और Warders के पदों पर 18 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति दी जाएगी

Jun 20, 2018 / 06:50 pm

कमल राजपूत

यहां पर पुलिस विभाग में निकली 18 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, 30 जून से पहले करें आवेदन

तेलंगाना पुलिस विभाग बड़े पैमाने पर भर्ती होने जा रही है। tslprb recruitment 2018 के तहत Sub Inspector, police constable , firemen और Warders के पदों पर 18 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तेलंगाना पुलिस की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.tslprb.in/ पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की आखरी तारीख 30 जून 2018 रखी गई है।
आपको बता दें तेलंगाना पुलिस की ओर से इस भर्ती के लिए 31 मई को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आवेदन की आॅनलान प्रक्रिया 9 जून 2018 से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें। इस भर्ती के तहत कुल 18,428 पदों को भरा जाएगा।
Telangana police Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स

पदों का विवरण
कुल रिक्त पद: 16,925

-Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (Civil) (Men & Women) in Police Department, रिक्त पद: 5909

-Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (AR) (Men & Women) in Police Department, रिक्त पद: 5273
-Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (SAR CPL) (Men) in Police Department, रिक्त पद: 53

-Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (TSSP) (Men) in Police Department, रिक्त पद: 4816

-Constable in Telangana Special Police Force Department, रिक्त पद: 485
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए।
……..

-Firemen in Telangana State Disaster Response & Fire Services Department, रिक्त पद: 168
-Warders (Male) in Prisons & Correctional Services Department, रिक्त पद: 186
-Warders (Female) in Prisons & Correctional Services Department, रिक्त पद: 35
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 18 से 20 वर्ष होना आवश्यक है।
16,925 पदों की वेकेंसी से जुड़ी की विस्तृत जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।


Sub Inspector of Police, Station Fire Officer, Deputy Jailor & Asst Matron पदों पर भर्ती
तेलंगाना पुलिस विभाग Sub Inspector, Station Fire Officer, Deputy Jailor और Asst Matron के 1217 पदों पर भी भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को 28940- 78910 रुपए वेतन दिया जाएगा।
पदों की डिटेल
कुल पद: 1217

-Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Sub Inspector of Police (Civil) (Men & Women) in Police Department, रिक्त पद: 710

-Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Reserve Sub Inspector of Police (AR) (Men & Women) in Police Department, रिक्त पद: 275
-Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Reserve Sub Inspector of Police (SAR CPL) (Men) in Police Department, रिक्त पद: 05

-Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Reserve Sub Inspector of Police (TSSP) (Men) in Police Department, रिक्त पद: 175
-Stipendiary Cadet Trainee Reserve Sub Inspector of Police (TSSP) (Men) in 15th Bn, TSSP in Police Department, रिक्त पद: 16

आयु सीमा: उपरोक्त पदों के लिए आयुसीमा 21 से 25 वर्ष
वेतनमान: उपरोक्त पदों के लिए वेतनमान 28940-78910 रुपए
1217 पदों की वेकेंसी से जुड़ी की विस्तृत जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।

 

 

Police Constable(IT), Police Constable (Drivers) Recruitment 2018

पदों की डिटेल्स

कुल पद: 231
– Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (Information Technology & Communications) (Men& Women) in Police Department, रिक्त पद: 142

– Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (Mechanics) (Men) in Police Transport Organisation, रिक्त पद: 19
– Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (Drivers) (Men) in Police Transport Organisation, रिक्त पद: 70

231 पदों की वेकेंसी से जुड़ी की विस्तृत जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।


Sub Inspector and Assistant Sub Inspector Recruitment 2018
कुल पद: 55

– Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Sub Inspector of Police, Information Technology & Communications (Men & Women) in Police Department, रिक्त पद: 29

– Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Assistant Sub Inspector of Police, Finger Print Bureau (Men & Women) in Police Department, रिक्त पद: 26
55 पदों की वेकेंसी से जुड़ी की विस्तृत जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / यहां पर पुलिस विभाग में निकली 18 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, 30 जून से पहले करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.