scriptTeacher recruitment: 581 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, आज ही करें आवेदन | teacher recruitment 2023 Government Jobs vacancy 581 posts of teachers | Patrika News
जॉब्स

Teacher recruitment: 581 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, आज ही करें आवेदन

पुणे नगर निगम के स्कूलों में निकली शिक्षकों की भर्ती…। आवेदन के लिए दो दिन शेष…।

Jun 13, 2023 / 05:37 pm

Manish Gite

govt-teacher.png

पुणे नगर निगम में 581 पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकली। देखें विस्तार से…।

महाराष्ट्र के पुणे में बड़े पैमाने पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती निकली है। यह भर्ती पुणे नगर निगम (pmc) के सरकारी स्कूलों के लिए है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। पात्र शिक्षक गुरुवार 15 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

पुणे नगर निगम के नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी आफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

 

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

 

 

पदों का विवरण

प्राथमिक शिक्षक (अंग्रेजी)

260
माध्यमिक शिक्षक110
उच्च माध्यमिक शिक्षक21
अंशकालिक शिक्षक133
हेड मास्टर1
पर्यवेक्षक1
माध्यमिक शिक्षक35
माध्यमिक शिक्षक (प्राथमिक)5
जूनियर क्लर्क2
फुल टाइम लाइब्रेरियन1
लेबोरेटरी असिस्टेंट कंप्यूटर लैब1
प्रयोगशाला सहायक विज्ञान प्रयोगशाला1
चपरासी10

यह योग्यता जरूरी

ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। आवेदक बीएड 50 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए। साथ ही मास्टर में भी अभ्यर्थियों के 50 फीसदी अंक होना चाहिए। इसके अलावा हर विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होना चाहिए।

rajasthan1_2.png

प्राथमिक टीचर को मिलेंगे 25 हजार रुपए

बीएड में कम से कम 50 अंक होना चाहिए। स्नातक में भी 50 प्रतिशत नंबर होना चाहिए। दो साल का टीचिंग का अनुभव भी जरूरी है। शिक्षक पद के लिए आयु सीमा 18 से 35 साल है। प्राइमरी टीचर को 25 हजार वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा।

 

इस लिंक पर क्लिक करें

 

 

ऐसे करें आवेदन

0- इच्छुक अभ्यर्थी को पुणे नगर निगम की आफिशियल वेबसाइट pmc.gov.in पर जाना होगा।
0- इसके होम पेज पर एनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं।
0- होमपेज पर पीएमसी भर्ती 2023 पर क्लिक करें।
0- इस पर क्लिक करने के बाद आप आवेदन कर पाएंगे।
0- ध्यान रहें आवेदन के लिए दो दिन बचे हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / Teacher recruitment: 581 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, आज ही करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो